CM अमरिंदर सिंह ने ACP अनिल कोहली और गुरमेल सिंह के परिजनों को दिए 50 लाख की राशि, दोनों की कोरोना से हुई है मौत

CM अमरिंदर सिंह ने ACP अनिल कोहली और गुरमेल सिंह के परिजनों को दिए 50 लाख की राशि, दोनों की कोरोना से हुई है मौत

  •  
  • Publish Date - April 18, 2020 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ACP नॉर्थ लुधियाना अनिल कोहली और कानूनगो गुरमेल सिंह के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। दोनों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है।

Read More News: नई साइकिल खरीदकर चार दिन में तय किया 500 किमी का सफर, गांव पहुंचे युवकों को किया गया 

बता दें कि आज ही असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) अनिल कोहली की मौत हुई है। राशि की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी जो ड्यूटी पर तैनात है और कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत हो जाती है तो उसके परिवार को भी समान राशि का भुगतान किया जाएगा।

Read More News: कोरोना से संक्रमित इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में शोक

उल्लेखनीय है पंजाब में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं राज्य सरकार कोरोना के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं लॉकडाउन का भी लोगों से सख्ती से पालन करवा रही है। बावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है।

Read More News: बड़ी राहत: एक और मरीज ने कोरोना से जीती जंग, छत्तीसगढ़ में 36 में 25 मरीज स्वस्थ होकर