राजस्थान : Weather Update राजस्थान में मानसून तय समय पर आ गया था। मानसून आने के बाद से राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा संभाग पर मानसून मेहरबान है। यहां कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में बारिश सामान्य से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि, राजस्थान मौसम विभाग ने मौसम का बड़ा अपडेट देते हुए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update दरअसल, राजस्थान में इन दिनों मानसून की बड़ी मेहरबानी है। जिसके चलते यहां भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बागीदौरा में सबसे अधिक 202 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां भारी बारिश का दौर जारी रहने की अनुमान है। साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के 12 जिलों को लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज किया गया है। इसी बीच उदयपुर, जयपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। जिसमें बागीदौरा (बांसवाड़ा) में सर्वाधिक 202 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त बांसवाड़े के सलोपट में 167 मिमी और शेरगढ़ में 165 मिमी, डूंगरपुर के धंबोला में 140 मिमी और वेजा में 135 मिमी बारिश हुई जो अति भारी बारिश में मानी जाती है।
Weather Update इधर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, उदयपुर में 66 मिमी से 106 मिमी बारिश हुई है। जो कि भारी बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक नए सिस्टम के प्रभाव से 27 अगस्त को उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ साथ भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। उधर 28 अगस्त को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा अधिकांश भागों में भारी बारिश में कमी आने का अनुमान है। इसी प्रकार अजमेर, भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के अनुमान है।
वहीं मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत 12 से अधिक जिलों में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। जिसके लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
Read More : चीन ने ब्राजील के साथ तैयार की गई अपनी यूक्रेन शांति योजना के लिए और देशों से समर्थन मांगा