ठाणे: प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। बाजारों में वर्तमान में लोगों को 120 से 150 रुपए प्रति किलो तक प्याज खरीदना पड़ रहा है। प्याज की बढ़ती कीमतों को देखकर कई दुकानदारों ने सामान खरीदने पर मुफ्त प्याज देने का ऑफर शुरू कर दिया है। खबर आपको महज एक अफवाह लगे, लेकिन ये सच है।
Read More: कर्मचारी कांग्रेस ने बुलाई प्रांतीय महासभा की बैठक, कर्मचारियों की मांगों पर होगी चर्चा
दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे के एक कपड़ा व्यापारी ने अपने दुकान से 1000 रुपए की खरीदी करने पर एक किलो प्याज मुफ्त देने का ऑफर शुरू किया है। दुकानदार का कहना है कि ऑफर शुरू करने के बाद से दुकान में ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उल्हासनगर की शीतल हैंडलूम पर शनिवार को काम में तेजी देखी गई, जब मालिक ने साड़ी के साथ प्याज मुफ्त की घोषणा की। उन्होंने कहा, यहां प्याज 130 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। इसलिए 1,000 रुपये का कपड़ा खरीदने पर हम एक किलोग्राम प्याज मुफ्त में दे रहे हैं। ग्राहकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है।
बता दें कि इस साल देश में भारी बारिश के चलते हजारों एकड़ में प्याज की फसल चौपट हो गई। फसल चौपट होने के चलते बाजारों में प्याज की आवक कम हो गई है। प्याज की आवक कम होने के चलते कीमत में भारी बढ़ोतरी हुई है।