लखनऊ: यूपी सरकार ने भी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालयों में अगले शैक्षणिक सत्र में स्नातक के प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 अक्टूबर से और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू होगी।
जारी निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय प्रबंधन 31 जुलाई तक ई-कंटेंट, वीडियो लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इस बार दाखिले की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी होगी और एक अक्टूबर से पढ़ाई शुरू होगी। इसी तरह परास्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी होगी और पढ़ाई एक नवंबर से शुरू होगी।
Uttar Pradesh govt issues guidelines regarding beginning of next academic session in state universities, classes of graduation first year to start from October 1 and classes of post graduation first year to start from November 1. pic.twitter.com/81OdSZRhWL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2020