सूरत: Class 8 student committed suicide: गुजरात के सूरत शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आठवी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया है कि, स्कूल की फीस न भरने के कारण उसपर दबाव बनाया गया, जिससे आहत होकर छात्रा ये कदम उठाने पर मजबूर हुई। दरअसल, 14 वर्षीय छात्रा ने सोमवार शाम गोडादरा इलाके में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय छात्रा के माता-पिता घर पर नहीं थे।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, छात्रा ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व के बाद से स्कूल जाना बंद कर दिया था. उसके माता-पिता ने मार्च 2025 तक के लिए सालाना 15,000 रुपए की फीस जमा नहीं की थी।
Class 8 student committed suicide: छात्रा के पिता, राजू खटीक ने आरोप लगाया कि स्कूल ने फीस न भरने के कारण उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया और उसे क्लास से बाहर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मानसिक प्रताड़ना की वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। गोडादरा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हर्षद आचार्य ने बताया, ‘हमने परिवार के सदस्यों, सहपाठियों, पड़ोसियों और स्कूल मैनेजमेंट के बयान लिए हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल यह कहना संभव नहीं है कि छात्रा की आत्महत्या का कारण स्कूल की प्रताड़ना है।’
Class 8 student committed suicide: उन्होंने कहा, जिला शिक्षा अधिकारी एचएच राज्यगुरु ने बताया कि विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। ‘स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।’ पुलिस और शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना स्कूलों में फीस संबंधी दबाव और छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक प्रभावों पर सवाल खड़े करती है।