भुवनेश्वर में कक्षा 12वीं की छात्रा का शव छात्रावास में लटका मिला

भुवनेश्वर में कक्षा 12वीं की छात्रा का शव छात्रावास में लटका मिला

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 02:08 PM IST

भुवनेश्वर, 13 जनवरी (भाषा) उत्कल संगीत महाविद्यालय की 12वीं कक्षा की एक छात्रा का शव सोमवार को उसके छात्रावास के कमरे में फंदे पर लटका मिला। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा की पहचान उत्कलिका स्वैन के रूप में हुई है, जो केंद्रपाड़ा जिले की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि स्वैन ने अपने कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाने के लिए अपने दुपट्टे का इस्तेमाल किया।

छात्रावास की वार्डन ने कहा, ‘‘जब मैं सुबह करीब आठ बजे ड्यूटी के लिए छात्रावास पहुंची तो कुछ छात्राओं ने इस बारे में मुझे बताया। उत्कलिका कमरे में अकेली थी क्योंकि उसकी दो सहपाठी अपने घर चली गई थीं।’’

वार्डन ने कहा, ‘‘जब सुबह उत्कलिका की दोस्तों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद छात्राओं ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और उत्कलिका को फंदे से लटका पाया।’’

सूचना मिलने के बाद कैपिटल पुलिस थाने के अधिकारी छात्रावास पहुंचे और जांच शुरू की।

कैपिटल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दयानिधि नायक ने बताया, ‘‘छात्रावास पहुंचने पर हमें लड़की कमरे में पंखे से लटकी मिली। हमने उसके स्थानीय अभिभावकों, दोस्तों और हॉस्टल स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उत्कलिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

भाषा

अमित नरेश

नरेश