स्कूल में बिंदी लगाकर आना गुनाह है? शिक्षिका ने 10वीं की छात्रा को जड़ दिया तमाचा, फिर लड़की ने…

बिंदी लगाकर स्कूल आई 10 की छात्रा तो शिक्षिका ने जड़ दिया तमाचा! Teacher Slapped Student due to she Come School with Bindi

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 10:38 AM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 10:41 AM IST

धनबाद:  Teacher Slapped Student due to she Come School with Bindi झारखंड के धनबाद जिले में तेतुलमारी क्षेत्र के एक स्कूल की 10वीं कक्षा की 16 वर्षीया छात्रा ने सोमवार को इस बात से ग्लानि में आत्महत्या कर ली कि उसकी एक शिक्षिका ने उसे सिर्फ बिंदी लगाने पर प्रार्थना के समय सार्वजनिक तौर पर कथित तौर पर बेइज्जत किया और थप्पड़ मारा। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को स्कूल के प्राचार्य एवं आरोपी शिक्षिका को विद्यालय से गिरफ्तार कर लिया।

Read More: स्कूल चलें हम अभियान 2023: मुख्यमंत्री शिवराज 17 जुलाई को ‘स्कूल चलें हम अभियान 2023’ अभियान का करेंगे शुभारंभ

Teacher Slapped Student due to she Come School with Bindi यहां बाघमारा की पुलिस उपाधीक्षक निशा मुर्मू ने बताया कि 10वीं की छात्रा 16 वर्षीया उषा कुमारी बिंदी लगाकर स्कूल चली गई थी। इस बात पर एक शिक्षिका ने आपत्ति जताते हुए स्कूल परिसर में ही सबके सामने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

Read More: राजधानी पुलिस का बड़ा कारनामा, अपराधी का नग्न फोटो किया वायरल, पीड़ित ने वीडियो जारी कर कही ये बात 

उन्होंने बताया कि इस घटना से आहत हुई छात्रा घर पहुंची और उसने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। निशा मुर्मू ने बताया कि उषा ने शिक्षिका एवं स्कूल के प्राचार्य को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग का एक पत्र भी पुलिस के नाम लिखा जो बरामद कर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More: महादेव एप्प के 500 से ज्यादा सट्टेबाज गिरफ्तार, सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

छात्रा की मौत की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजन और गांव वाले शव लेकर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए। परिजन स्कूल एवं अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक