कोलकाता : BJP and TMC Workers Clash News : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए आज यानि सोमवार को मतदान हो रहा है। मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
BJP and TMC Workers Clash News : चौथे चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को आपस में भिड़ता देख पुलिस जवान बीच बचाव करने के लिए आए, लेकिन दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस जवानों की भी नहीं सुनी और बहस करते ही रहे। कुछ देर की बहस के बाद पुलिस ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को शांत करवाया।
#WATCH Durgapur, West Bengal: A clash broke out between BJP and TMC workers in Durgapur.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/alSiQy6ldv
— ANI (@ANI) May 13, 2024