यहां एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन, मेडिकल को छोड़ सभी दुकानें रहेंगी बंद, लेह के व्यापारियों ने लिया फैसला

यहां एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन, मेडिकल को छोड़ सभी दुकानें रहेंगी बंद, लेह के व्यापारियों ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लद्दाख: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों की सरकारों ने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि लद्दाख के लेह में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला स्वयं व्यापारिक संगठनों ने लिया है।

Read More: आंदोलन की तैयारी में प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, एक दिसंबर से कलम बंद कर निकालेंगे मशाल रैली

मिली जानकारी के अनुसार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लेह के सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन और दुकानदारों ने आज से एक सप्ताह तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है। हालांकि इस दौरान दवाई की दुकानें खुली रहेंगी, जबकि खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों को एक दिन के अंतराल में खोलने की छूट दी गई है।

Read More: पूर्व सीएम तरुण गोगोई के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, कहा- देश के लिए अपूरणीय क्षति

अंजुमन-उल-इस्लाम के अध्यक्ष डॉ अब्दुल कयूम ने बताया कि “मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे लेकिन खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानें वैकल्पिक दिनों में खुलेंगी।”

Read More: इस क्रिकेट खिलाड़ी की छूट गई श्रीलंका की फ्लाइट, अपनी टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगे एलपीएल के दो मैच