लद्दाख: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों की सरकारों ने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि लद्दाख के लेह में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला स्वयं व्यापारिक संगठनों ने लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लेह के सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन और दुकानदारों ने आज से एक सप्ताह तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है। हालांकि इस दौरान दवाई की दुकानें खुली रहेंगी, जबकि खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों को एक दिन के अंतराल में खोलने की छूट दी गई है।
अंजुमन-उल-इस्लाम के अध्यक्ष डॉ अब्दुल कयूम ने बताया कि “मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे लेकिन खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानें वैकल्पिक दिनों में खुलेंगी।”
Ladakh: Civil society, religious organisations & shopkeepers decide to observe lockdown in Leh for one week, starting today. “Medical stores will remain open but shops selling food items will open on alternate days,” says Dr Abdul Quyoom, president of Anjuman-ul-Islam. #COVID19 pic.twitter.com/Tsp7nDEVmD
— ANI (@ANI) November 23, 2020