नागरिक उड्डयन सचिव ने कहा: धमकी भरे संदेशों के मामलों में आरोपियों की पहचान की जा रही है

नागरिक उड्डयन सचिव ने कहा: धमकी भरे संदेशों के मामलों में आरोपियों की पहचान की जा रही है

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 04:07 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 04:07 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) विभिन्न एयरलाइन को कई धमकी भरे फर्जी संदेश मिलने का मुद्दा बुधवार को एक संसदीय समिति के समक्ष उठाया गया जिस पर नागरिक उड्डयन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान तथा कार्रवाई की जा रही है।

नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने जनता दल (यू) के सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति से संबंधित स्थायी समिति की बैठक में कहा कि जांचकर्ताओं ने कुछ जानकारी एकत्र की है और कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे ऐसे फर्जी संदेशों के कुछ अन्य मामलों पर भी काम कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, वुअलनाम ने जांच जारी होने के कारण मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए अधिक विवरण साझा करने से इनकार कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, झा ने पिछले कुछ दिनों में विमानन कंपनियों को कई धमकी भरे फर्जी संदेश मिलने का मुद्दा उठाया।

हाल के दिनों में विभिन्न एयरलाइंस को बम की धमकी वाले संदेश मिलने के कारण कम से कम 10 उड़ानें बाधित हुई हैं।

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा