मुंबई: नागरिकता संशोधन अधिनियम लोकसभा में पास होने के बाद आज संसद के उच्च सदन राज्य सभा में पेश किया गया। इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में बहस जारी है। वहीं, बिल पास होने से पहले असम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में इस बिल का जमकर विरोध हो रहा है। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सदन की गूंज अब बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है और अब यहां से भी पक्ष और विपक्ष में बयान आने लगा है।
सीएबी को लेकर बॉलीवुड से दो तरह की राय सामने आ रही है। सीएबी को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने ट्विटर पर सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। सोनी राजदान ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘यह उस भारत का अंत है, जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं, या हम में से कई के लिए जो करते हैं।’
This is the end of the India we all know and love. Or at least for many of us who do. https://t.co/qgMalHOZ1U
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) December 9, 2019
Read More: औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद मिले 16 शिक्षक सहित अन्य कर्मचारी, मिला नोटिस
वहीं, मोदी सरकार कई फैसलों का सोशल मीडिया पर विरोध करने वाली स्वरा भास्कर ने भी इस बिल का विरोध किया है। स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘(भारत में…) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है। धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता। राज्य धर्म के आधार पर फैसला नहीं ले सकता। नागरिकता संशोधन बिल ने मुसलमानों को स्पष्ट रूप से बाहर रखा है..’एनआरसी/सीएबी प्रोजेक्ट से जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है, हैलो हिन्दू पाकिस्तान!’। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर नागरिकता संशोधन विधेयक को मिले वोटों की तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘भगवान हमारी रक्षा करे।’
#CitizenshipAmendmentBill sad day for Indian democracy!
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 9, 2019
Read More: कांग्रेस का दावा- 11 माह के सुशासन से नगरीय निकाय में मिलेगा भारी बहुमत
लेकिन पाकिस्तान से आकर भारत की नागरिकता प्राप्त करने वाले मशहूर सिंगर अदनान सामी ने नागरिकता संशोधन विधेयक ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस विधेयक को लेकर है कि ‘नागरिकता विधेयक उन धर्मों के लोगों के लिए है, जिनका धर्म आधारित देशों में उत्पीड़न हुआ है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में मुस्लिमों का उनके मजहब के चलते कोई उत्पीड़न नहीं हुआ है। सिर्फ इसलिए क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम पहले की तरह ही भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। कानूनी और मुख्य रास्ते से उनका स्वागत है।’ इन सितारों के अलावा गौहर खान और मशहूर निर्देशक ओनिर ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया।
“(In India..) Religion is not basis of citizenship. Religion cannot be the basis of discrimination. And the state cannot take decisions based on religion. CAB pointedly excludes Muslims..” – in NRC/CAB project Jinnah is reborn! Hello Hindu Pakistan!https://t.co/aVkmolFx2L
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 9, 2019
GOD SAVE US. https://t.co/Cm73j93clQ
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 9, 2019
The #CABBill is 4 religions tht r being persecuted in ‘Theocratic States’. Muslims r NOT persecuted 4 their religion in Pak, Afghanistan or Bangladesh cause they r in majority over thr. Muslims CAN still apply 4 Indian citizenship like b4. All r welcome thru d legal ‘Front Door’!
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) December 10, 2019
We are in times@when lies are used to rewrite history https://t.co/n1kefSoqmG
— Onir (@IamOnir) December 10, 2019