तिरंगा रैली में अनिवार्य भागीदारी वाला परिपत्र अनुचित: जम्मू-कश्मीर उपमुख्यमंत्री

तिरंगा रैली में अनिवार्य भागीदारी वाला परिपत्र अनुचित: जम्मू-कश्मीर उपमुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 10:35 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 10:35 PM IST

श्रीनगर, 24 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित तिरंगा रैली में अनिवार्य भागीदारी वाला परिपत्र अनुचित था क्योंकि देश सभी का है, न कि केवल एक विशेष राजनीतिक दल का।

पुंछ के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा एक परिपत्र जारी किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रमुखों को रैली में 40-50 छात्रों और दो शिक्षकों को भेजने का निर्देश दिया गया।

चौधरी ने कहा, ‘‘भारत सभी का है, सिर्फ एक व्यक्ति या पार्टी का नहीं। यह ध्वज हम सभी का है। अगर कोई राजनीतिक दल कहता है कि यह उनका है, तो हम इसे स्वीकार नहीं करते हैं।’’

चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी ने ऐसा परिपत्र जारी किया है, तो यह अनुचित है और इसे जारी नहीं किया जाना चाहिए था क्योंकि 26 जनवरी और 15 अगस्त को देश के उन शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने हम सभी को आजादी दिलाने के लिए बलिदान दिया।’’

उपमुख्यमंत्री ने आगामी शब-ए-मेहराज की व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए हजरतबल दरगाह का दौरा किया जो सोमवार को आयोजित होगा ।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश