अनलॉक-5 के तहत देश में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क, कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से करना होगा पालन

अनलॉक-5 के तहत देश में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क, कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से करना होगा पालन

  •  
  • Publish Date - October 15, 2020 / 01:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना के बीच करीब 7 महीने बाद आज मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल खुल रहे हैं, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सैनेटाइजेशन और साफ सफाई का काम किया जा रहा है, इसके लिए सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया यानि SOP की घोषणा पहले ही कर दी है, जिसका पालन सभी सिने हॉल मालिकों को करना होगा।

ये भी पढ़ें- जयपुर सोना तस्करी मामले में एनआईए ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

इस व्यवस्था के मुताबिक कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में आज से 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल शुरू किए जा सकेंगे, इस दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी..इसके साथ साथ कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने वाली एक मिनट की एक फिल्म दिखाया जाना या इस बारे में घोषणा करना भी अनिवार्य होगा। यही नहीं हर शो के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा।

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती का संघर्ष करने का संकल्प, आवास पर कार्यकर्ताओं का तां…

वहीं बात करें सिंगल स्क्रीन की तो टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी, सभी जगह ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा और पैक्ड खाना मिलेगा।