कोल्डप्ले कॉन्सर्ट : क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ गाकर दी गणतंत्र दिवस की बधाई

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट : क्रिस मार्टिन ने 'वंदे मातरम' गाकर दी गणतंत्र दिवस की बधाई

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 10:23 AM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 10:23 AM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) लोकप्रिय कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट में रविवार को गायक क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ गाकर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी।

कोल्डप्ले बैंड का रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति गीत गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

क्रिस मार्टिन ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को हिंदी में संबोधित किया और देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आने के लिए उनका आभार भी जताया।

क्रिस मार्टिन ने दर्शकों को हिंदी में संबोधित करते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद प्यारे दोस्तों। हमारे शो में आप सबका बहुत स्वागत है। आप सबका बहुत धन्यवाद कि आपने यहां परफॉर्म करने का मौका दिया। अहमदाबाद में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है। और नमस्ते आप सबको जो हमें लाइव स्ट्रीम पर देख रहे हैं।’’

मार्टिन ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं।

गायक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘हम यहां आकर बहुत खुश हैं, यहां आकर बहुत आभारी हैं। भारत में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। हम जानते हैं कि हम आपके खूबसूरत देश में प्रस्तुति देने के लिए कितने भाग्यशाली हैं, खासकर उस दिन जब सभी ग्रह एक ही दिशा में हों और हमारे पास पूरी दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में सबसे अच्छे दर्शक हों।’’

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चल रहे कॉन्सर्ट में पहुंचे। क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए गाना भी गाया। क्रिस ने कहा, ‘‘ जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई, क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तुम्हें इंग्लैंड के विकेट लेते हुए देखकर हमें मजा नहीं आता।’’

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी को हुआ यह शो क्रिस मार्टिन के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के हिस्से का फाइनल कॉन्सर्ट था।

भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा

मनीषा