नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने अबू धाबी में अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान एक प्रशंसक के पोस्टर पर लिखा दिलजीत दोसांझ का प्रसिद्ध तकियाकलाम ‘पंजाबी आ गए ओए’ पढ़ा, जिससे उनके भारतीय प्रशंसक आश्चर्यचकित रह गए।
मार्टिन इस महीने के अंत में भारत में प्रस्तुति देने वाले हैं। वह जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में अपने संगीत कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से बातचीत कर रहे थे।
अपने प्रदर्शन के दौरान मार्टिन एक प्रशंसक द्वारा पकड़े गए पोस्टर के पास गए, जिस पर ‘पंजाबी आ गए ओए’ लिखा हुआ था। इसे दोसांझ अक्सर अपने प्रदर्शनों में इस्तेमाल करते हैं।
गायक ने तुरंत ही यह वाक्य पढ़ लिया, जिसके बाद भीड़ ने खुशी से जयकारे लगाए।
उन्होंने कहा, ‘हम भी आपसे प्यार करते हैं।’
इस वाक्यांश का अनुवाद है ‘पंजाबी आ गए हैं’ और यह विश्व स्तर पर पंजाबी गौरव और प्रतिनिधित्व का पर्याय बन गया है।
दोसांझ की टीम द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किए जाने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश