विजयवाड़ा: देश में लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव आयोजित हुए थे। दोनों जगहों पर इस बार जनता ने बड़ा बदलाव किया था। ओडिशा में जहां पहली बार नवीन पटनायक के बीजद को बाहर करते हुए भाजपा ने परचम लहराया था तो वही आंध्र प्रदेश में टीडीपी सत्ता में लौटी थी। दोनों ही राज्यों में विधायक दल के नेता का चुनाव कर लिया गया हैं। ओडिशा में जहाँ मोहन चरण मांझी मुख्यमंत्री चुने गए हैं तो वही आंध्र में चंद्रबाबू नायडू चौथी बार सीएम बनेंगे।
आज दोनों ही सीएम का शपथ ग्रहण समारोह हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह और एनडीए गठबंधन के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र अमोड़ी पहले आंध्र के विजयवाड़ा जायेंगे जहाँ से वे भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे।