तमिलनाडु। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई पहंच चुके हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
#WATCH Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping arrives in Chennai, received by Governor Banwarilal Purohit. The second informal summit between Prime Minister Narendra Modi and President Xi will begin in Mahabalipuram today. pic.twitter.com/rXoLzvTRyG
— ANI (@ANI) October 11, 2019
जिनपिंग के आगमन पर स्कूली छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य किया। जिनपिंग भी बच्चों के पास रूके और फिर उन्हें हाथ से अभिवादन कर आगे बढ़ गए।
#WATCH Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping welcomed by folk dancers and musicians, upon his arrival at Chennai airport pic.twitter.com/HB37PVAyh9
— ANI (@ANI) October 11, 2019
महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक होगी। इस बैठक के बाद कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या लिखित हस्ताक्षर नहीं होगी। हालांकि बैठक में भारत के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दोनों देश के नेता इस बैठक को लेकर काफी उत्साहित हैं।
बघेल का बड़ा बयान