चीनी सेना पीछे हटने को तैयार, लेफ्टिनेंट कमांडर स्तर की बातचीत में बनी सहमति- सूत्र

चीनी सेना पीछे हटने को तैयार, लेफ्टिनेंट कमांडर स्तर की बातचीत में बनी सहमति- सूत्र

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली। गलवान घाटी में चीनी सेना से हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट कमांडर स्तर के अधिकारियों की बातचीत हुई है। यह खबर मिल रही है कि पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना पीछे हटने को तैयार हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को मोल्डो में हुई भारत और चीन की बातचीत के बाद फैसला लिया गया है।

पढ़ें- देश में सबसे कम कम्यूनिटी ट्रांसफर छत्तीसगढ़ में, सिंहदेव बोले-लोगो

कोर कमांडर स्तर की बैठक चीन की तरफ मोल्डो इलाके में 11 घंटे तक हुई थी। बैठक में भारत ने गलवान में हुई झड़प पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चीन पैंगोंग झील से सैनिक हटाए। दोनों देशों के बीच पीछे हटने पर सहमति बनी है। दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है। चीन के साथ तनाव कम करने पर सहमति बनी है।

पढ़ें-ट्रंप ने कोरोना को लेकर चीन पर फिर निकाला गुस्सा, वायरस को बताया ‘क…

भारत ने यह भी कहा कि गलवान में हिंसा चीन की सुनियोजित साजिश है। लोकल कमांडर को अब हालात के मुताबिक हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत दी चुकी है। चीन के लिए संदेश साफ है। अब खुली छूट है। चीन के साथ LAC पर तनातनी के बीच अब सेना की तोप सरहदी इलाकों में पहुंचाई जा रही हैं।

पढ़ें- विधासनभा चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,…

गौरतलब है कि भारत ने सैनिकों को खुली छूट देने से लेकर सीमा पर फाइटर विमानों की तैनाती तक कर दी है। भारत चीन को सीधा संकेत दे चुका है और अब तो खुद सेना प्रमुख लेह के दौर पर हैं, जहां वो सेना की तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं।