पुरी: Chilika Boat Accidentओडिशा के पुरी जिला स्थित चिल्का झील में रविवार शाम एक नौका के पलट जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुरी के पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह के अनुसार, कुछ लोगों का एक समूह चिल्का झील में स्थित टापू कालीजाइकुडा से लौट रहा था, तभी उनकी नौका तट से सिर्फ तीन किमी दूर भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पलट गई।
Chilika Boat Accident उन्होंने बताया कि नौका पलटने की वजह से तीन लोग लापता हो गए थे, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति तैर कर किनारे तक पहुंच गया। अधीक्षक ने बताया कि बाद में, दमकल कर्मियों ने दो अन्य लोगों के शव बरामद किए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों ने कम से कम 10 यात्रियों को बचाया।