स्कूल के अंदर बच्चों को मिला हैंड ग्रेनेड, आस-पास मची अफरा-तफरी, और फिर….

Children found hand grenade inside the school : महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुडनूर गांव में स्थित एक स्कूल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 11:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई : Children found hand grenade inside the school : महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुडनूर गांव में स्थित एक स्कूल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बच्चे जब स्कूल के अंदर पहुंचे तो उन्हें हैंड ग्रेनेड मिला। इसे देखकर सभी दंग रह गए। पुलिस निरीक्षक अजय सिदंकर ने बताया कि यह हथगोला उस वक्त मिला जब कुछ स्कूली बच्चे परिसर के एक कमरे के अंदर गए।

यह भी पढ़े : सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चेतावनी, कहा – अगर “मैंने कुछ बोला तो आ जाएगा भूकंप” 

Children found hand grenade inside the school : सिकंदर ने कहा कि बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे और उनकी बाल स्कूल परिसर की खिड़की से कमरे के अंदर चली गई, जिसे निकालने के लिए बच्चे कमरे के भीतर पहुंचे तो देखा कि वहा हथगोला पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़े : शाहरुख खान को लेकर ये क्या बोल गए सिंगर जुबिन, फैंस कर रहे जमकर….

Children found hand grenade inside the school : सितंकर ने बताया कि पुलिस एक बम दस्ते और कुत्ते के साथ सांगली जिले के स्कूल परिसर पर पहुंची, जहां आनन-फानन में पुलिस ने हथगोले को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि राहत की बात यह है कि एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

यह भी पढ़े : यहां भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही, 25 लोगों की मौत, कई लोगों की तलाश जारी 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें