घर वापसी के लिए बस में चढ़ रहे मजदूर को अफसर ने मारी लात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घर वापसी के लिए बस में चढ़ रहे मजदूर को अफसर ने मारी लात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - May 12, 2020 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

प्रतापगढ़: लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी का दौर लगातार जारी है। लाखों मजदूर दूसरे राज्यों से अपने घर लौट रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मजदूर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरसअल ड्यूटी पर तैनात अफसर ने अपने घर जाने के बस में चढ़ रहे श्रमिक को लात मार दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।

Read More: महीने के अंत में हो सकती हैं शेष बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी..देखिए शर्तें

मिली जानकारी के अनुसार मामला बीते शनिवार का है, जहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंची थी। यहां से श्रमिकों की स्क्रीनिंग करने के बाद अपने घरों के लिए बसों द्वारा रवाना किया जा रहा था। सभी प्रवासी श्रमिक बस में चढ़ रहे थे, इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक अफसर ने बस में चढ़ रहे मजदूर को लात मार दी। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि अफसर ने मजदूर को लात क्यों मारी है।

Read More: बीजेपी का धरना प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष समेत पूर्व सीएम रमन सिंह और सरोज पाण्डेय धरने पर बैठे