खुफिया एजेंसी रॉ और आईबी के नए चीफ नियुक्त, किसे मिली कमान.. देखिए

खुफिया एजेंसी रॉ और आईबी के नए चीफ नियुक्त, किसे मिली कमान.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 26, 2019 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आईबी और रॉ के नए डायरेक्टर नियुक्त किए हैं। सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस रॉ के डायरेक्टर बनाए गए हैं। अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का चीफ बनाया है।

पढ़ें- छेड़खानी का विरोध किया तो परिजनों को कार से रौंदा, …

अरविंद कुमार और सामंत दोनों 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं। गोयल पंजाब कैडर और कुमार असम-मेघालय कैडर से हैं।

पढ़ें- सरकारी अस्पताल का सच, नर्स कह रही- 3 हजार दो तब होग…

बता दें सामंत गोयल पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बनाने वाले अफसरों में शामिल हैं। गोयल को पाकिस्तान एक्सपर्ट माना जाता है। 1990 के दशक में उग्रवाद से जूझ रहे पंजाब के हालात को भी उन्होंने संभालने में भूमिका निभाई थी। वहीं, अरविंद कुमार को जम्मू-कश्मीर एक्सपर्ट माना जाता है।

पढ़ें- दरिंदगी से पहले मासूम को ले जाते दिखा आरोपी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तेज की तलाश.. देखें

किन्नर समुदाए के हवाले एक महीना पांच दिन का बच्चा.. देखिए