मुख्यमंत्री सुक्खू ने पुलिस को मादक पदार्थ नेटवर्क पर विस्तृत दस्तावेज तैयार करने को कहा

मुख्यमंत्री सुक्खू ने पुलिस को मादक पदार्थ नेटवर्क पर विस्तृत दस्तावेज तैयार करने को कहा

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 09:19 PM IST

शिमला, 29 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को सभी जिला प्रशासनों को निर्देश दिया कि वे 20 अप्रैल तक पंचायत स्तर पर ‘चिट्टा’ (मिलावटी हेरोइन) के आपूर्तिकर्ताओं और उपभोक्ताओं सहित मादक पदार्थ नेटवर्क की मानचित्रण का काम पूरा कर लें।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इस मामले में काम में हुई प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक मानचित्रण पूरा करने के निर्देश के बावजूद अभी तक किसी भी जिले ने लक्ष्य हासिल नहीं किया है।

एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर तक मादक पदार्थ तस्करों और उपभोक्ताओं के बारे में पूरी गंभीरता के साथ विस्तृत दस्तावेज तैयार करें।

उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी तथा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

सुक्खू ने बताया कि वे पंचायत स्तर पर औचक निरीक्षण करेंगे।

मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधीक्षकों को मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करने के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए तथा मादक पदार्थों से संबंधित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी और निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आगे कहा कि मादक पदार्थ माफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को ध्वस्त किया जाएगा और कार्रवाई के लिए ऐसी 259 संपत्तियों की पहचान पहले ही कर ली गई है।

भाषा

शुभम माधव

माधव