नईदिल्ली: Chief Minister N Chandrababu Naidu आंध्र प्रदेश में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है, बीते दिन गुरूवार को बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा कर रहे थे। इसी बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचे। मिली खबर के अनुसार एक ट्रेन सीएम नायडू के बहुत ही करीब से निकल गई और सीएम महज कुछ इंच की दूरी से बच गए।
आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गई हैं, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करके जानकारी ली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सीएम नायडू गुरुवार को बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा ले रहे थे। उस दौरान वह मधुरा नगर रेलवे ब्रिज पर थे। यह ब्रिज खासतौर से सिर्फ रेल यातायात के लिए तैयार हुआ है, जिस पर पैदल चलने के लिए बहुत ही थोड़ी ही जगह है। ऐसे में नायडू पटरियों के पास चलने लगे और अचानक उसी पटरी पर तेज रफ्तार ट्रेन आ गई।
वहीं मौके पर मौजूद अलर्ट सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल नायडू को पटरियों से खींच लिया और बगल से ही ट्रेन गुजर गई। रिपोर्ट के अनुसार, सीएम नायडू महज कुछ इंच से बच गए। खास बात यह है कि बीते 5 दिनों से बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा कर रहे नायडू कई बार सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए हैं। इस दौरान वह घुटने तक गहरे पानी में उतरे और NDRF की नौकाओं पर चढ़ते हुए भी देखे गए।
Andhra Pradesh CM @ncbn had a narrow escape when a speeding train passed just a few feet from him, while he was standing on a bridge beside a railway track. This incident took place during his visit to the flood-affected areas in Madhura Nagar, #Vijayawada. Chandrababu was… pic.twitter.com/s8aH0acEHX
— V Chandramouli (@VChandramouli6) September 5, 2024
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को विजयवाड़ा में रेलवे के छोटे पुल के ऊपर से बाढ़ की स्थिति का आकलन किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और एनएसजी कमांडो भी थे। निरीक्षण के समय एक ट्रेन के तेजी से गुजरने के दौरान नायडू पुल की रेलिंग के पास बिना किसी भय के, एक संकरे प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने मुख्यमंत्री के कार्य की प्रशंसा की है।