Nashta Yojana: स्कूली बच्चों के लिए नाश्ता योजना का हुआ विस्तार, सीएम ने छात्रों को परोसा खाना…

Nashta Yojana for school students: स्कूली बच्चों के लिए नाश्ता योजना का हुआ विस्तार, सीएम ने छात्रों को परोसा खाना...

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 09:42 AM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 09:42 AM IST

Nashta Yojana for school students: चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज 15 जुलाई को दिग्गज नेता के कामराज की जयंती पर प्राथमिक स्कूल के बच्चों के लिए सरकार की नाश्ता योजना का विस्तार राज्य के सहायता प्राप्त स्कूलों में भी किया। सीएम स्टालिन ने आज स्कूली छात्रों के लिए सुबह के टिफिन की विस्तार योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ भोजन किया।

Read more: Krishi Vishwavidyalaya: नए सत्र से छात्र-छात्राओं पर बढ़ेगा फीस का बोझ, कृषि विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रम की बढ़ाई फीस… 

बता दें कि सरकार ने कहा कि इस कदम से राज्य भर के 3,995 सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों के 2,23,536 बच्चों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज की जयंती के अवसर पर 15 जुलाई को राज्य सरकार द्वारा ‘कलवी वलार्ची नाल’ (शिक्षा विकास दिवस) के रूप में मनाया जाता है।

Read more: Mudia Purnima Mela 2024: मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियां तेज, पुलिस-प्रशासन ने लोगों से की ये खास अपील… 

Nashta Yojana for school students: मुख्यमंत्री ने प्रदेश में इस योजना की शुरूआत 15 सितंबर 2022 को की थी और इससे राज्य के 1,545 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के 1.14 लाख छात्रों को इसका लाभ मिला। इसके लगभग एक साल बाद 25 अगस्त 2023 को इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया गया, जिससे प्रदेश के 30,992 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के करीब 18.50 लाख छात्र इस योजना के अंतर्गत लाये गये। अब सहायता प्राप्त स्कूलों तक इस योजना के पहुंचने के बाद राज्य के 21.87 लाख बच्चों को नाश्ता मिलेगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp