Chief Minister Bhupesh Baghel met Congress President Mallikarjun Kharge
LIVE NOW

Today India News 26 May : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मुलाकात

Chief Minister Bhupesh Baghel met Congress President Mallikarjun Kharge छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Edited By :  
Modified Date: May 26, 2023 / 07:23 PM IST
,
Published Date: May 26, 2023 7:59 am IST

Today India News 26 May :  आज छुआछूत बहुत बढ़ गया है। उसके लिए RSS और भाजपा क्या कर रहे हैं? मैं मोहन भागवत और PM मोदी से पूछना चाहता हूं कि आपकी दलित वर्ग के लिए योजना क्या है? आप सरकार में बैठे हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हो, लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हो: राजस्थान CM अशोक गहलोत, बारां

 

Today India News 26 May : रायपुर। ये कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक ‘नवा छत्तीसगढ़’ में किसी को नहीं है, जिस अधिकारी ने यह कृत्य किया है उसे निलंबित किया जा चुका है. वो दौर बीत गया जब लोग सत्ता में बैठकर फर्जी राशन कार्ड बनाते थे और अपने बेटे का ‘पनामा’ में खाता खुलवाते थे। दूसरी बात ये है कि आज हमने मितान योजना में राशन कार्ड को जोड़ा है, अब 14545 पर फोन करके मितान को घर बुलाएँ और घर बैठे ही राशन कार्ड बनवाएँ। यह बहुत अच्छी शुरुआत है, इसको आप आगे 3 लोगों को बताएँ और उनसे कहें कि वो भी आगे 3 लोगों को बताएँ। जय छत्तीसगढ़।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers