नई दिल्ली। जेल से बाहर आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार के खिलाफ बयान दिया है। चिदंबरम ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा का लक्ष्य विरोधियों के खिलाफ मामले दर्ज कराके उन्हें निशाना बनाकर स्वतंत्रता का गला घोंटना है।
पढ़ें- 31 दिसंबर को बंद होने वाले हैं 2 हजार के नोट, आपने भी ये मैसेज पढ़ा.. तो जानि…
चिंदबरम ने आगे कहा है कि वो कभी भी दबाव में आकर न झुकेंगे और न ही भाजपा में शामिल होंगे। सत्तारुढ़ पार्टी विरोधियों के खिलाफ मामले दर्ज कराके उन्हें निशाना बनाकर इस दिशा में काम कर रही है।
पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शादी से पहले प्रेमिका के साथ होटल के कमरे य…
चिदंबरम रविवार को दिल्ली से तामिलनाडु पहुंचे थे। वह तमिलनाडु कांग्रेस के मुख्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बयान दिया कि आवाजों का ‘गला घोंटने’ पर सरकार उतारू है। उन्होंने यह भी बताया कि इनकी एक और मकसद है कि राजनीतिक नेताओं (विरोधियों) को उसकी आलोचना नहीं करने दो।
पढ़ें- पेंशन की राशि 7500 बढ़ाने EPFO कर्मचारियों ने की मांग
दिल्ली में आगजनी से 43 की मौत