Dawood Ibrahim News: दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में से एक दाऊद इब्राहिम हमेशा से चर्चा रहें है। तो इन दिनों पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर हर तरफ दाऊद को जहर दिए जाने की खबर आग की तरह फैल रही है। कहा जा रहा है कि दाऊद को जहर दिए जाने के बाद कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खराब बताई जा रही है। तो उधर अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।
Dawood Ibrahim News:इन सबके बीचविश्वसनीय खुफिया सूत्रों ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील ने यह दावा किया है कि भाई की मौत की खबर एक अफवाह है, इसका कोई आधार नहीं है। वह 1000 पर्सेंट फिट हैं।
Dawood Ibrahim News: टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इंटेलिजेंस सूत्रों ने भी ऐसी संभावना से इनकार किया है कि दाऊद इब्राहिम को किसी अपने ने जहर दे दिया। इसकी बड़ी वजह यह है कि दाऊद लंबे समय से पाकिस्तानी एजेंसियों के मेहमान की तरह कड़ी सुरक्षा घेरे में रहता है। उसके अपने वफादार आदमी उसे सिक्योरिटी देते हैं। ISI के लिए वह एसेट की तरह है क्योंकि पाकिस्तानी एजेंसी उसे भारत के खिलाफ जिहादी आतंक के हथियार के तौर पर देखती है। आईएसआई बराबर दाऊद की देखरेख में लगी रहती है क्योंकि इस समय वह अमेरिका के रेडार पर भी है।
Dawood Ibrahim News: हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हाल में एक मिलिट्री बेस पर उसे अस्पताल में भर्ती न किया गया हो। हाल के समय में पाकिस्तान में भारत के कई दुश्मनों की अज्ञात शख्स के हमले में मौत हुई है। सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इस बात को लेकर चिंतित लग रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उसके कई एसेट को ‘हिट’ किया जा सकता है।
Dawood Ibrahim News: दाऊद की हेल्थ के साथ-साथ पाकिस्तान में यह दावा भी किया गया था कि पाकिस्तानी क्रिकेट लीजेंड जावेद मियांदाद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। वह भी अंडरवर्ल्ड डॉन के करीबी हैं। 1993 मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद को पाकिस्तान ने शरण दे रखी है लेकिन अपनी धरती पर उसके होने से इनकार करता रहता है। भारतीय इंटेलिजेंस का मानना है कि शकील भी कराची के क्लिफ्टन एरिया में मौजूद है लेकिन पाक इनकार करता है।
ये भी पढ़ें- CM Dr. Yadav Today Schedule: सीएम डॉ. मोहन यादव लेंगे अधिकारियों की बैठक, यहां देखें उनका आज का कार्यक्रम