Kathua Terror Attack: छिंदवाड़ा का बेटा जम्मू में हुआ शहीद, परिवार का था एकमात्र सहारा, घर आने का किया था वादा…

Kathua terrorist attack: छिंदवाड़ा का बेटा जम्मू में हुआ शहीद, परिवार का था एकमात्र सहारा, घर आने का किया था वादा...

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 05:00 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 05:00 PM IST

Kathua terrorist attack: जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं। पहले रियासी फिर कठुआ और अब डोडा में आतंकियों ने हमला किया है। कल रात हुए आतंकवादी हमले के बाद कठुआ के हीरानगर इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। बता दें कि इस आंतकी हमले में एक सीआरपीएफ के जवान कबीर दास भी शहीद हो गए।

Read more: Kathua Terror Attack: जम्मू और कश्मीर के कठुआ में दूसरे आतंकवादी का शव बरामद, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी… 

दुश्मनों से मुठभेड़ में गोली उनके सीने पर लगी और यह शहीद जवान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही शहीद के परिजनों ने बताया कि वह 25 मई को ड्यूटी पर वापस लौटे थे, 20 जून को दोबारा अपने गांव आने वाले थे उससे पहले ही उनकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया।

दरअसल, कठुआ जिले में हुए हमले में छिंदवाड़ा जिले के सीआरपीएफ के जवान कबीरदास उइके शहीद हो गए हैं। कबीर दास बिछुआ ब्लॉक के पुलपुलडोह गांव के केडिया बस्ती में जन्मे थे। दुश्मनों से मुठभेड़ में गोली उनके सीने पर लगी। 7 मार्च 1989 को जन्में कबीर दास के पिता स्व. शिवचरण उइके दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Read more: Manipur CM Convoy Attacked: भाजपा विधायक ने सुरक्षा चूक पर जताई चिंता, दोषी अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग.. 

Kathua terrorist attack: पीजी कॉलेज से उच्च शिक्षा लेने वाले कबीर की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई थी। शहीद कबीर का पार्थिव शरीर कल गांव लाया जाएगा। कबीर के दो भाई और दो बहनें हैं। कबीर की धर्मपत्नी गर्भवती है। साल 2011 में कबीर देश सेवा के लिए सीआरपीएफ में गए थे। कबीर का विवाह साल 2020 में ममता उइके से हुआ है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp