कोयला खदानों की नीलामी से छत्तीसगढ़ को मिला 147 करोड़ रुपए, कोयला मंत्रालय ने जारी की राशि

कोयला खदानों की नीलामी से छत्तीसगढ़ को मिला 147 करोड़ रुपए! Chhattisgarh got Rs 147 crore from the auction of coal mines

  •  
  • Publish Date - August 4, 2023 / 08:20 AM IST,
    Updated On - August 4, 2023 / 08:21 AM IST

रायपुर। Chhattisgarh got Rs 147 crore from the auction of coal mines केंद्र सरकार ने कोयला खदानों की छठे चरण की नीलामी से मिले 704 करोड़ रुपये कोयला संपन्न छह राज्यों को हस्तांतरित कर दिए हैं। यह सभी छह राज्यों के 18 कोयला खदानों की नीलामी से प्राप्त होने वाली कुल राशि की पहली किश्त है। मंत्रालय ने कहा कि यह राशि राज्यों में हो रहे विकास कार्य पर खर्च होगी।

Read More: BC24 JanKarwan in Sukma: संघर्ष से शांति की तरफ बढ़ता सुकमा.. लाल आतंक के साये से लेकर विकास की छाँव तक.. जाने जनकारवां में जिले की समस्याएं..

Chhattisgarh got Rs 147 crore from the auction of coal mines कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोयला खदानों की नीलामी से मिली 704 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को दी गई है। मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी से मिली 704 करोड़ रुपये की राशि में ओडिशा को 199 करोड़ 81 लाख 43 हजार 795 रुपये, मध्य प्रदेश को 188 करोड़ 85 लाख 92 हजार 781 रुपये, छत्तीसगढ़ को 147 करोड़ 18 लाख 30 हजार 625 रुपये, झारखंड को 130 करोड़ 99 लाख 10 हजार 648 रुपये, महाराष्ट्र को 187 करोड़ 50 लाख रुपये और पश्चिम बंगाल को 187 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए हैं।

Read More: कृषि मंत्री 4 अगस्त को फसल बीमा जागरूकता रथों को करेंगे रवाना, गांव-गांव घूमकर किसानों को देंगे जानकारी 

कोयला मंत्रालय के मुताबिक कोयला खदानों की नीलामी में सफल बोली लगाने वाली सभी कंपनियां दूसरी और तीसरी किश्त सीधे राज्य सरकार के खाते में जमा कराएंगी। मंत्रालय ने नीलामी में बोली लगाने वाली सभी कंपनियों को पूरी राशि को तीन बार में जमा करने का निर्देश दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें