रायपुर। Chhattisgarh got Rs 147 crore from the auction of coal mines केंद्र सरकार ने कोयला खदानों की छठे चरण की नीलामी से मिले 704 करोड़ रुपये कोयला संपन्न छह राज्यों को हस्तांतरित कर दिए हैं। यह सभी छह राज्यों के 18 कोयला खदानों की नीलामी से प्राप्त होने वाली कुल राशि की पहली किश्त है। मंत्रालय ने कहा कि यह राशि राज्यों में हो रहे विकास कार्य पर खर्च होगी।
Chhattisgarh got Rs 147 crore from the auction of coal mines कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोयला खदानों की नीलामी से मिली 704 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को दी गई है। मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी से मिली 704 करोड़ रुपये की राशि में ओडिशा को 199 करोड़ 81 लाख 43 हजार 795 रुपये, मध्य प्रदेश को 188 करोड़ 85 लाख 92 हजार 781 रुपये, छत्तीसगढ़ को 147 करोड़ 18 लाख 30 हजार 625 रुपये, झारखंड को 130 करोड़ 99 लाख 10 हजार 648 रुपये, महाराष्ट्र को 187 करोड़ 50 लाख रुपये और पश्चिम बंगाल को 187 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए हैं।
कोयला मंत्रालय के मुताबिक कोयला खदानों की नीलामी में सफल बोली लगाने वाली सभी कंपनियां दूसरी और तीसरी किश्त सीधे राज्य सरकार के खाते में जमा कराएंगी। मंत्रालय ने नीलामी में बोली लगाने वाली सभी कंपनियों को पूरी राशि को तीन बार में जमा करने का निर्देश दिया है।
The Ministry of Coal has transferred Rs. 704 crores upfront amount received from auction of coal mines to six coal bearing States. Details: https://t.co/beUQzpsIAf pic.twitter.com/0qKdlk8hIg
— Ministry of Coal (@CoalMinistry) August 3, 2023
हरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
2 hours ago