छत्तीसगढ़ : भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, चार श्रमिक झुलसे

छत्तीसगढ़ : भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, चार श्रमिक झुलसे

छत्तीसगढ़ : भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, चार श्रमिक झुलसे
Modified Date: April 25, 2023 / 08:23 pm IST
Published Date: April 25, 2023 8:23 pm IST

दुर्ग, 25 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से चार मजदूर झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर 3.15 बजे संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) क्रमांक-दो के एक हिस्से में आग लगने से चार संविदा कर्मी झुलस गए।

अधिकारियों ने बताया कि आज जब संविदा श्रमिक एसएमएस-2 में काम कर रहे थे तभी ‘वाटर ऐंड एयर टनल’ क्षेत्र में आग लग गई। इस घटना में चार संविदा कर्मी झुलस गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के सु​रक्षा विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए थे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशामक यंत्रों की सहायता से कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों को सेक्टर नौ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं संजीव संजीव धीरज

धीरज


लेखक के बारे में