छत्तीसगढ़ के दंपति का नवजात शिशु ओडिशा के अस्पताल से चोरी हो गया

छत्तीसगढ़ के दंपति का नवजात शिशु ओडिशा के अस्पताल से चोरी हो गया

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 12:18 PM IST

संबलपुर, 27 नवंबर (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले के राजकीय वीआईएमएसएआर अस्पताल से एक नवजात शिशु कथित तौर पर चोरी हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह बच्चा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक दंपति का है। इसका जन्म सोमवार को अस्पताल में हुआ था। चोरी की यह घटना मंगलवार दोपहर को उस समय हुई जब दंपति अपने बच्चे को परिवार के एक सदस्य को सौंप कर टहलने के लिए बाहर गए थे।

लापता हुए बच्चे की मौसी ने पुलिस को बताया कि उसने बच्चे को एक महिला को सौंप दिया था जो पहले उनके बिस्तर के पास बैठी थी।

पुलिस ने बताया कि ‘सीसीटीवी फुटेज’ से पता चला है कि एक अज्ञात महिला अस्पताल से बच्चे को ले जा रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेश चंद्र पांडे ने कहा, ‘‘हमने बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाने के लिए चार टीम गठित की हैं। सभी ‘चेक गेट’ को सूचित कर दिया गया है और पुलिसकर्मी बसों तथा ट्रेन की जांच कर रहे हैं।’’

मां ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात महिला उसके पास आती थी और उसका हालचाल पूछा करती थी।

वीआईएमएसएआर के निदेशक भाबाग्रही रथ ने कहा कि उन्हें नवजात शिशु के जल्द ही मिल जाने की उम्मीद है।

उन्होंने मरीजों से आग्रह किया कि वे अपने बिस्तर के पास किसी अनजान व्यक्ति को न आने दें।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा