नई दिल्ली। CG-MP CS Award: भारत चुनाव आयोग ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सम्मानित किया है। यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रक्रिया को कुशलता और निष्पक्षता से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार भी उपस्थित थे। वहीं इसके साथ ही अमिताभ जैन के अलावा, मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना को भी राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया।
CG-MP CS Award: यह सम्मान निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया में उत्कृष्टता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। यह सम्मान उन अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने चुनाव प्रक्रिया को संचालित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।