छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - November 20, 2024 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 20, 2024 / 07:25 PM IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति एवं प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए की जा रही पहल से अवगत कराया।

बैठक के बाद साय ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 11 महीनों में करीब 200 नक्सली मारे गए हैं जबकि 600 से 700 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और लगभग इतनी ही संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

साय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में नक्सलियों की गतिविधियों से अवगत कराया। उनके मार्गदर्शन में और डबल इंजन वाली सरकार के बल पर ही हम नक्सलियों से मजबूती से लड़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।’’

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार से संबंधित प्रमुख पहल की प्रगति पर भी प्रकाश डाला।

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने शाह को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से भी अवगत कराया।

बयान के अनुसार, ‘‘गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।’’

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश