श्रीनगर में छड़ी मुबारक के लिए छड़ी स्थापना समारोह आयोजित

श्रीनगर में छड़ी मुबारक के लिए छड़ी स्थापना समारोह आयोजित

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 11:33 PM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 11:33 PM IST

श्रीनगर, अगस्त (भाषा) ‘छड़ी मुबारक’ का छड़ी स्थापना समारोह बुधवार को यहां एक मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आयोजित किया गया।

छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ जी की वार्षिक तीर्थयात्रा के सिलसिले में, यहां बुडशाह चौक पर दशनामी अखाड़ा ट्रस्ट भवन स्थित श्री अमरेश्वर मंदिर में महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में साधुओं के एक समूह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ छड़ी स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ।

‘छड़ी मुबारक’ के संरक्षक गिरि ने बताया कि पूजा लगभग दो घंटे तक चली।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत