चेन्नई मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण से यातायात सुगम होगा : प्रधानमंत्री मोदी

चेन्नई मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण से यातायात सुगम होगा : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 12:55 AM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 12:55 AM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने से शहर में यातायात को सुगम बनाने और स्थिरता तथा आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एक जीवंत शहर में जीवन और सुगम होगा! मैं चेन्नई और तमिलनाडु के लोगों को चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने पर बधाई देता हूं। इससे यातायात को सुगम बनाने, स्थिरता और आर्थिक विकास में सुधार लाने में मदद मिलेगी।’

इससे पहले, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत तीन गलियारों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

सरकार ने कहा कि स्वीकृत लाइनों की कुल लंबाई 118.9 किलोमीटर होगी और इसमें 128 मेट्रो स्टेशन होंगे।

खाद्य तेल-तिलहन पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमईओ-तिलहन) बनाने के सरकार के फैसले पर मोदी ने कहा कि यह ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि इस मिशन से घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, मेहनती किसानों को मदद मिलेगी वहीं टिकाऊ कृषि पद्धतियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

सरकार ने बृहस्पतिवार को भारत को खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10,103 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ खाद्य तेल-तिलहन पर एक राष्ट्रीय मिशन को मंजूरी दी है।

भाषा अविनाश जोहेब

जोहेब