पूजा करा रहे 5 पुजारियों की दर्दनाक मौत, मंदिर के टैंक में चल रहा था अनुष्ठान, ऐसे हुआ पूरा हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मंदिर चेंन्नई के मूवरासमपेट में स्थित है। यहां सुबह 10:30 बजे तालाब में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था।

  •  
  • Publish Date - April 5, 2023 / 03:22 PM IST,
    Updated On - April 5, 2023 / 03:44 PM IST

Chennai me 5 pujariyon ki maut: मंदिर में बने टैंकनुमा तालाब में पूजा कराने उतरे पांच पुजारियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक डूबते हुए पुजारी को बचाने के फेर में सभी डूबते चले और सभी की जान चली गई। दिल दहला देने वाला यह पूरा हादसा चेन्नई का हैं। पुलिस ने सभी पुजारियों के शव बरामद कर लिए हैं। मारे गए सभी पुजारी युवा थे और उनकी उम्र 24 वर्ष के आसपास थी।

भाई ने अपनी ही बहन से रचाई शादी, बोले- एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते… मां-बाप ने भी दिया साथ

फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में आईं नजर, कौन कर रहा साजिश?

Chennai me 5 pujariyon ki maut: रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मंदिर चेंन्नई के मूवरासमपेट में स्थित है। यहां सुबह 10:30 बजे तालाब में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। यहां 25 पुजारी तालाब में थे और पूजा के दौरान ही यह हादसा हो गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक