IPL 2022: मुंबई। आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ में बने रहने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें अब भी बरकरार है। IPL के 55वें मैच में CSK ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों के बड़े अंतर से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। आईपीएल में अबतक खराब परफॉरमेंस देने के बाद फैंस ने CSK के प्ले ऑफ से बाहर होने चिंता सता रही थी। कल के धमाकेदार मैच के बाद अब आईपीएल अंकतालिका में 8 वें नंबर पर आ गई है। इसे अलावा आईपीएल पॉइंट टेबल पर लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
इस सीजन चेन्नई के टीम का रन रेट +0.028 रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ही एक मात्र टीम है, जो चेन्नई के साथ प्लस रन रेट में चल रही है। बाकी अन्य टीमें माइनस रनरेट के साथ अंकतालिका में बनी हुई है। ऐसे में चेन्नई को अपनी सभी मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर CSK प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए सभी मैचों को जीतना होगा। यदि कोई अन्य टीम खराब प्रदर्शन करती है तो भी CSK टीम को फायदा मिलेगा यानी प्लेऑफ में जगह पक्की करने में आसानी होगी। CSK के अबतक के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि CSK के लिए ऐसा होना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।
Read More: बिजली संकट: गृहमंत्री ने बोला हमला, कहा- बिजली के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस
आईपीएल सीजन 15 में अबतक 74 में से 59 मुकाबले हो चुके हैं और 15 मैच होना बाकी है। इसमें से मुंबई इंडियंस के 4 और राजस्थान चैलेंजर्स बैंगलोर के 2 मैच शेष हैं। इसके अलावा अन्य सभी टीमों के 3-3 मुकाबले होने को है। इसमें MI निश्चित तौर पर प्ले ऑफ से बाहर हो गई है। कल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराकर प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने की उम्मीद बनाई है। अब CSK को तीनों मुकाबले जितने होंगे तभी संयुक्त चौथे या संयुक्त तीसरे स्थान पर रहने का मौका है।
Read More: पंजाब में ड्रोन से हो रही थी हेरोइन की तस्करी, BSF ने पाकिस्तान के नापाक साजिश को किया नाकाम
Summary : अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई, अगर हो जाए ये चमत्कार: Chennai can still reach the playoffs, if this miracle happens
कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार
33 mins ago