त्रिशूर (केरल), 23 नवंबर (भाषा) केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव में शुरुअती दो घंटे तक हुई मतगणना के बाद सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार यू आर प्रदीप पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दौर की मतगणना के बाद प्रदीप अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास से 5,834 मतों से आगे हैं।
इसके अनुसार, दूसरे दौर में प्रदीप को 17,509 और हरिदास को 11,675 मत मिले और भाजपा के के बालकृष्णन को 6,758 मत हासिल हुई।
के. राधाकृष्णन के अलाथुर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद चेलाक्कारा सीट पर उपचुनाव हुआ। यह विधानसभा क्षेत्र वर्षों से वामपंथी गढ़ रहा है।
इस विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल