Char Dham Yatra News: फिर रोकी गई चारधाम यात्रा, श्रद्धालु अब इतने दिनों तक नहीं कर पाएंगे भगवान के दर्शन, जानें क्या है कारण | Char Dham Yatra News

Char Dham Yatra News: फिर रोकी गई चारधाम यात्रा, श्रद्धालु अब इतने दिनों तक नहीं कर पाएंगे भगवान के दर्शन, जानें क्या है कारण

Char Dham Yatra News: फिर रोकी गई चारधाम यात्रा, श्रद्धालु अब इतने दिनों तक नहीं कर पाएंगे भगवान के दर्शन, जानें क्या है कारण

Edited By :   Modified Date:  July 7, 2024 / 11:38 AM IST, Published Date : July 7, 2024/11:36 am IST

देहरादून: Char Dham Yatra News उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में सात और आठ जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने संबंधी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर चारधाम यात्रा रविवार को अस्थायी रूप से रोक दी गई। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Read More: अब ऑनलाइन पोर्न देखने के लिए देने होंगे पैसे! Adult Websites के लिए बनेगा मासिक पास, इसके लिए करना होगा ये APP डाउनलोड 

Char Dham Yatra News उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, इसके मद्देनजर सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता है कि वे सात जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा के लिए रवाना न हों। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर निकल चुके हैं उन्हें मौसम ठीक होने तक उसी स्थान पर रुकना चाहिए जहां वे अभी हैं।

Read More: Jagannath Rath Yatra : 53 साल बाद पुरी में निकाली जाएगी दो दिवसीय रथ यात्रा, ख़ास है इसके पीछे की वजह 

पिछले कुछ दिन से उत्तराखंड के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है तथा बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग कई स्थानों पर पहाड़ी से नीचे गिर रहे मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है। चमोली जिले में शनिवार को भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आने से हैदराबाद के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। दोनों मोटरसाइकिल से बद्रीनाथ से लौट रहे थे। उत्तराखंड में नदियां भी उफान पर हैं। जोशीमठ के पास विष्णु प्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है, अलकनंदा विष्णु प्रयाग में धौली गंगा में मिल जाती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp