अखंड राय/लखनऊ। JPNIC Controversy Latest News : यूपी में अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है। जयप्रकाश नारायण की जयंती पर एक बार फिर लखनऊ में सियासी भूचाल आ गया है। अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है, अखिलेश यादव की सुरक्षा में तनाव पुलिस फोर्स के अलावा किसी के भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सपा अध्यक्ष के आवास की तरफ जाने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर पुलिस ने करीब 200 मीटर पर ही बैरिकेडिंग लगाई है।
JPNIC Controversy Latest News : अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर दो वीडियो शेयर किया है जिनमें रोड पर बैरिकेडिंग और आरपीएफ व पुलिस बल दिख रहे हैं। एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा, बीजेपी के लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।
भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है।
– भाजपा ने श्रद्धांजलि… pic.twitter.com/oqAO6g8Qu8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 11, 2024
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं। उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “किसी भी जगह जहां लोकतंत्र है वहां कोई श्रद्धांजलि भी नहीं देने जा सकता ये कैसी बात है? आप बता दीजिए कि उस जगह क्या करना है या क्या नहीं करना है ताकि वहां(JPNIC) जो निर्माण कार्य हो रहा है उसे क्षति न पहुंचे लेकिन आप किसी को रोक देंगे, उनके घर के बाहर पुलिस लगा देंगे या घेराबंदी कर देंगे। ये कहां का लोकतंत्र है?”
#WATCH दिल्ली: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं। उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है, जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को सील कर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “किसी भी जगह… pic.twitter.com/Jfe5OTdBRr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
लखनऊ में जय प्रकाश नारायण केंद्र को सील कर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के दौरे से पहले पुलिस तैनात किए जाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “पिछले साल भी उन्होंने अखिलेश जी को रोका था। उस समय उन्हें जय प्रकाश नारायण जी को माला पहनाने के लिए गेट पार जाना था। आज तक कोई यह नहीं समझ पाया कि भाजपा को जय प्रकाश नारायण जी की मूर्ति पर किसी के माल्यार्पण से क्या परेशानी है। इस बार उन्होंने हमारे प्रमुख के घर का घेराव किया है और कन्वेंशन सेंटर में प्रवेश रोक दिया है। किसी को भी जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण न करने देना उत्तर प्रदेश सरकार का घटिया और बेशर्मी भरा कृत्य है। यह सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है….मैं सभी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि कन्वेंशन सेंटर से लेकर विक्रमादित्य मार्ग (लखनऊ में) तक सभी सड़कें जाम कर दें।”
#WATCH | Delhi | On Jai Prakash Narayan Centre in Lucknow sealed, police deployed ahead of party chief Akhilesh Yadav’s visit, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, “Last year also they had stopped Akhilesh ji. At the time, he had to go over the gate to garland Jai Prakash… pic.twitter.com/jGoYMyGx1C
— ANI (@ANI) October 11, 2024