'चेंज ऑफ गार्ड समारोह' शनिवार को नहीं होगा : राष्ट्रपति भवन |

‘चेंज ऑफ गार्ड समारोह’ शनिवार को नहीं होगा : राष्ट्रपति भवन

'चेंज ऑफ गार्ड समारोह' शनिवार को नहीं होगा : राष्ट्रपति भवन

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 04:31 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 4:31 pm IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति भवन ने कहा है कि राष्ट्रपति पोलो प्रदर्शनी मैच के कारण इस बार शनिवार को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाला ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह एक सैन्य परंपरा है। यह हर सप्ताह आयोजित किया जाता है ताकि राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने का मौका मिल सके।

शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ’14 दिसंबर को निर्धारित राष्ट्रपति पोलो प्रदर्शनी मैच के कारण कल (14 दिसंबर, 2024) चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा।’

वर्ष 1773 में गठित राष्ट्रपति अंगरक्षक (पीबीजी) भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers