अमरावती: एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 या 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं तो वही दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू भी सीएम बनने की तैयारी में हैं। वे 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
फिलहाल आंध्रा प्रदेश के पास कोई राजधानी नहीं हैं लिहाजा शपथ का यह पूरा समारोह अमरावती में होगा। संभवतः इस दिन ही अमरावती को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी भी घोषित कर दी जाएगी। चंद्रबाबू नायडू के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा नीतीश कुमार, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत एनडीए घटक दल कई बड़े नेता शिरकत कर सकते हैं।
गौरतलब हैं कि आंध्रा प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी आयोजित कराये गए हैं। इस विधानसभा चुनाव में तेलगु देशम पार्टी को रिकॉर्ड सीटें हासिल हुई हैं। यहाँ विधानसभा की कुल 175 सीटें हैं जिसमें अकेली टीडीपी ने 135 सीटों पर कब्जा जमाया हैं। इससे पहले सत्ता में रही वाईएसआरपी को 11, जेएनपी को 21, और बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली है।