Jharkhand New CM

Jharkhand New CM: चंपई सोरेन की ताजपोशी आज, झारखंड के नए CM के रूप में लेंगे शपथ…

Champai Soren will take oath as New CM: Jharkhand New CM: चंपई सोरेन की ताजपोशी आज, झारखंड के नए CM के रूप में लेंगे शपथ

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2024 / 07:49 AM IST
,
Published Date: February 2, 2024 7:49 am IST

 Jharkhand New CM: झारखंड। आज झारखंड में अगले मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन की ताजपोशी होने जा रही है। जेएमम ने तो पहले ही उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया था, अब राज्यपाल की तरफ से भी हरी झंडी दिखा दी गई है। अब चंपई सरकार को 10 दिनों के अंदर में अपना बहुमत भी साबित करना होगा। इसी कड़ी में आज चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगें।

Read more: बुध और शुक्र की युति से बन रहा बेहद खास योग, इन राशि के जातकों का खुल जाएगा भाग्य, बढ़ेगा बैंक बैलेंस… 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि राज्यपाल की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, यानी कि झारखंड की सियासी तस्वीर अब साफ हो गई है। ना किसी विधायक को हैदराबाद ले जाने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी तरह की जोड़ तोड़ होगी।

 Jharkhand New CM: अब सिर्फ 10 दिन के अंदर में एक फ्लोर टेस्ट होगा और फिर सरकार आधिकारिक तौर पर चंपई सोरेन की बन जाएगी। अभी तक शपथ ग्रहण का समय नहीं बताया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि चंपई सोरेन ही सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

Read more: Ease of Doing Business: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर शुरू हुआ इज ऑफ डूइंग बिजनेस कक्ष, उद्यमियों और करदाताओं के लिए होंगी सुविधाएं… 

हेमंत सोरेन की आज ईडी कोर्ट में पेशी

वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन को बुधवार की रात ईडी की टीम ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया। फिर रातभर में ईडी ऑफिस में ही उन्हें रखा गया। फिर गुरुवार को ईडी कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हेमंत सोरेन गुरुवार रात रांची की होटवार जेल में रहे। आज दिन में उन्हें फिर ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers