Jharkhand New CM: झारखंड। आज झारखंड में अगले मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन की ताजपोशी होने जा रही है। जेएमम ने तो पहले ही उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया था, अब राज्यपाल की तरफ से भी हरी झंडी दिखा दी गई है। अब चंपई सरकार को 10 दिनों के अंदर में अपना बहुमत भी साबित करना होगा। इसी कड़ी में आज चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगें।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि राज्यपाल की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, यानी कि झारखंड की सियासी तस्वीर अब साफ हो गई है। ना किसी विधायक को हैदराबाद ले जाने की जरूरत पड़ेगी और ना ही किसी तरह की जोड़ तोड़ होगी।
Jharkhand New CM: अब सिर्फ 10 दिन के अंदर में एक फ्लोर टेस्ट होगा और फिर सरकार आधिकारिक तौर पर चंपई सोरेन की बन जाएगी। अभी तक शपथ ग्रहण का समय नहीं बताया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि चंपई सोरेन ही सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन को बुधवार की रात ईडी की टीम ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया। फिर रातभर में ईडी ऑफिस में ही उन्हें रखा गया। फिर गुरुवार को ईडी कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हेमंत सोरेन गुरुवार रात रांची की होटवार जेल में रहे। आज दिन में उन्हें फिर ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला करती है।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
3 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
11 hours ago