Champai Soren will be the CM candidate of BJP in Jharkhand : रांची: झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के चाचा और तत्कालीन सीएम चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन संभावनाओं को किसी और ने नहीं बल्कि खुद चम्पाई सोरेन ने बल दिया है। रविवार को तत्कालीन सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी व्यथा का जिक्र किया था और कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए उनके सभी विकल्प खुले हुए हैं।
दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें झारखण्ड का सीएम फेस घोषित किया जा सकता हैं। हालांकि यह महज कयास है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी हैं लेकिन यह भी तय है कि अगर चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होते है तो पार्टी उनके इस फैसले को सहर्ष स्वीकार भी करेगी। तो आइये जानते हैं कि चंपाई सोरेन के पार्टी में शामिल होने से भाजपा को क्या संभावित फायदे हो सकते है।
Champai Soren will be the CM candidate of BJP in Jharkhand झारखंड के कोल्हान क्षेत्र से आने वाले संथाल आदिवासी नेता चंपाई सोरेन की छवि बेदाग रही है और उन्हें राज्य के शीर्ष आदिवासी नेताओं में शुमार किया जाता है। उनके बीजेपी के साथ आने के सवाल पर झारखंड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कहते हैं, “चंपाई एक बड़े नेता हैं। उन्हें पार्टी में शामिल करने का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को करना है।”
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव कहते हैं, “ये चंपाई का स्वतंत्र निर्णय है। बीजेपी का इससे अभी तक कोई लेना देना नहीं है। अगर वो बीजेपी में आना चाहेंगे तो इसकी इच्छा ज़ाहिर करेंगे, अगर वो आना चाहेंगे तो हमारा केंद्रीय और राज्य नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा।”
“लेकिन उनके इस बयान से जेएमएम की अंदरूनी राजनीति सामने आ गई है, ये स्पष्ट हो गया है कि सोरेन परिवार किसी और को बर्दाश्त नहीं करता है, भले ही वो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों।”
Champai Soren will be the CM candidate of BJP in Jharkhand प्रतुल शाहदेव कहते हैं, “जेएमएम बस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। हेमंत ज़मानत पर छूटे हैं, उनका भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा बनेगा।”
हालांकि, झारखंड मुक्ति मोर्चा चंपाई के जाने को नैतिक नुकसान के रूप में तो देख रही है लेकिन इससे कोई राजनीतिक नुक़सान होगा, इसे ख़ारिज कर रही है।
जेएमएम के विधायक सुदिव्य सोनू कहते हैं, “चंपाई आंदोलनकारियों की अंतिम पीढ़ी के शीर्ष नेता हैं। उनका जाना वैचारिक रूप से जेएमएम को खलेगा लेकिन अगर इसे राजनीतिक रूप से देखें तो कोल्हान क्षेत्र में जेएमएम को कोई नुक़सान नहीं होने जा रहा है।”
Champai Soren will be the CM candidate of BJP in Jharkhand वह कहते हैं, “कोल्हान के विधायकों का उनके साथ नहीं जाने से ये साफ़ है कि वो राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावी नहीं रहेंगे। इतिहास भी इस बात का गवाह है कि जेएमएम से गए लोग, राजनीतिक रूप से बहुत प्रभावी नहीं रहे हैं।”
झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित ज़मीन घोटाले के आरोप में जेल जाना पड़ा था। जेल जाने से पहले उन्होंने इस्तीफ़ा दिया था और उनकी जगह चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे। हेमंत सोरेन अब जेल से बाहर हैं और फिर से मुख्यमंत्री हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव में अब लंबा समय नहीं है। विश्लेषक ये मान रहे हैं कि मौजूदा समय में हेमंत सोरेन आदिवासी मतदाताओं को अपने पीछे मज़बूती से खड़ा करने में कामयाब हो रहे हैं।
Follow us on your favorite platform:
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
7 hours ago