नई दिल्ली: champai soren reached delhi says come for personal reason इसी साल 2024 में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने को है। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों को ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। इसी बीच आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह की कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा था कि चंपई सोरेन बीजेपी के बड़े नेताओं से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद चंपई सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है।
champai soren reached delhi says come for personal reason कई प्रकार के लग रहे अटकलों को चंपई सोरेन ने खारिज कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि “मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं।’ बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं।’ क्या कोलकाता में आपकी बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात हुई? इस सवाल का जवाब देते हुए चंपनई सोरेन ने कहा, ‘हमारी कोलकाता में किसी से मुलाकात नहीं हुई है। मैं निजी काम से दिल्ली आया हूं। बाद में आप लोगों को बताएंगे।’
Read More: रविवार सुबह बदलेगा इन 5 राशिवालों का भाग्य, सूर्य देव की कृपा से बनेंगे धन आगमन के योग
आपको बता दें कि कल रात चंपई सोरेन कोलकाता के एक होटल में ठहरे हुए थे। जिसके बाद आज सुबह की फ्लाइट से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ सुबह की फ्लाइट से उड़ान भरी।
#WATCH | Delhi: When asked if he met West Bengal LoP Suvendu Adhikari in Kolkata, former Jharkhand CM and JMM leader Champai Soren says, “I have not met anyone. I have come here for personal work…” pic.twitter.com/c2mg33FvLi
— ANI (@ANI) August 18, 2024