पटना. पटना में सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का चालान काटा गया है। (Challan on Pt. Dhirendra Krishna Shastri) दरअसल बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश नंबर की गाड़ी पर चढ़कर पटना एयरपोर्ट से पनाश होटल के लिए आये थे। इस दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
बता दें, पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आये थे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट से भोजपुरी फिल्म स्टार और सांसद मनोज तिवारी गाड़ी चलाकर धीरेंद्र शास्त्री को पनाश होटल ले गए थे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। मनोज तिवारी ड्राइविंग सीट पर, तो धीरेंद्र शास्त्री उनके बगल में बैठे नजर आए। (Challan on Pt. Dhirendra Krishna Shastri) इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हुआ था। इस वजह से धीरेंद्र शास्त्री का चालान काटा गया है।