सभापति धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की, सदन के नेताओं की बैठक बुलाई

सभापति धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की, सदन के नेताओं की बैठक बुलाई

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 11:31 AM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 11:31 AM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को उच्च सदन की बैठक आरंभ होने के कुछ ही देर बाद, दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

आवश्यक कामकाज निपटाने के बाद उन्होंने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की। जब मंत्री और सदस्य आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रख रहे थे तब किसी प्रकार का न तो कोई व्यवधान था और न ही किसी प्रकार का कोई हंगामा हो रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज सुबह 11.30 बजे अपने कक्ष में सदन के नेताओं की बैठक बुलाऊंगा। मैंने कुछ समय पहले इस सभा में जो कुछ देखा है, मैं सदस्यों को बताऊंगा।’’

हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि सदन में ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने अचानक से कार्यवाही स्थगित कर दी।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा