केंद्र ने अनुसंधान निधि निकाय एएनआरएफ के लिए संचालन मंडल, कार्यकारी परिषद को अधिसूचित किया

केंद्र ने अनुसंधान निधि निकाय एएनआरएफ के लिए संचालन मंडल, कार्यकारी परिषद को अधिसूचित किया

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 09:53 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 09:53 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) सरकार ने शनिवार को अगले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक नयी अनुसंधान निधि एजेंसी ‘अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’ (एएनआरएफ) के संचालन बोर्ड और कार्यकारी परिषद को अधिसूचित किया।

एएनआरएफ के 15 सदस्यीय संचालन बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके अध्यक्ष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा मंत्री इसके दो उपाध्यक्ष होंगे।

सोलह सदस्यीय कार्यकारी परिषद की अध्यक्षता सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार करेंगे।

इससे पहले, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय करंदीकर को एएनआरएफ का अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव